महराजगंज। अड्डा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर संचालित किया जाएगा। इसे 30 शैय्या युक्त प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। प्रदेश सरकार के इस महत्वाकांक्षी कदम से ग्रामीण और दूरदराज के मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।
प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार, प्रदेश के 15 चुनिंदा सीएचसी को इस योजना में शामिल किया गया है, जिनमें महराजगंज का अड्डा बाजार सीएचसी भी शामिल है। इन केंद्रों को पीपीपी मॉडल के तहत स्थापित, सुसज्जित, वित्त पोषित और संचालित किया जाएगा।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करना है। सीएमओ डाॅ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि जल्द ही अड्डा बाजार सीएचसी पर बेहतर सुविधाएं शुरू हो जाएंगी।