Maharajganj News : जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस

    13-Sep-2025
Total Views |

निचलौल। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आयी है। एक युवती ने किसी बात पर नाराज होकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई।

परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों से सूचना मिली कि क्षेत्र के भेड़ियारी निवासी सरसती (18) की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है।

सूचना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी।