Maharajganj News : बाजार की सड़क पर निकला विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप
13-Sep-2025
Total Views |
महाराजगंज। शहर के बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर सड़क पर रेंगता हुआ दिखाई दिया। इससे राहगीरों में दहशत फैल गई और सभी इधर-उधर भागने लगे। जैसे ही राहगीरों ने ये नजारा देखा तो आनन-फानन में राहगीरों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन जीव रक्षक रामबचन साहनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस टीम ने सतर्कता और सावधानी बरतते हुए विशालकाय अजगर को पकड़ा। रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को पास के सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। लोगों का कहना है कि उन्होंने पहली बार इतने करीब से विशालकाय अजगर देखा है।
यह घटना जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र के गडौरा बाजार मिल गेट के पास की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने लोगों को ऐसी स्थिति में नहीं घबराने की अपील की है. साथ ही तुरंत विभाग को जानकारी देने को कहा है। ताकि वन्य जीव को सुरक्षित उनके प्राकृतिक आवास में पहुंचा जा सके।