Maharajganj News : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति के साथ किया ऐसा कांड, पिता की तहरीर पर केस दर्ज
13-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव में पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। राजाबारी निवासी केशव राज रौनियार पुत्र स्व. लखीचन्द रौनियार ने अपनी बहू और उसके प्रेमी पर बेटे की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
सूत्रों के अनुसार मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा नागेश्वर रौनियार (26 वर्ष) दिनांक 12 सितंबर 2025 को शाम करीब चार बजे अपनी मोटरसाइकिल (UP 56 BA 6435, प्लेटिना) से घर से निकला था। अगले दिन 13 सितंबर की सुबह सूचना मिली कि उसका शव निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर गैस गोदाम दमकी स्थित महाविद्यालय के पास पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही परिवारजन मौके पर पहुंचे और लाश की शिनाख्त की। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि नागेश्वर की हत्या उसकी पत्नी नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र पुत्र रामदरस उर्फ बिहारी निवासी राजाबारी थाना ठूठीबारी ने मिलकर की है और शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 103(1) और 238 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठूठीबारी और निचलौल पुलिस की टीम संयुक्त रूप से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इस मामले में निचलौल थानेदार कमलेश वर्मा ने बताया कि आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी जारी है।