Maharajganj News : पड़ोसन ने की मारपीट, दर्ज हुआ केस

    13-Sep-2025
Total Views |

मिठौरा। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसामीर निवासिनी महिला सहरून निशा ने अपनी पड़ोसन पर पीटने का आरोप लगाया है। तहरीर के अनुसार, 10 सितंबर की शाम पड़ोसन हाजरा खातून उसकी पौत्री साहिमा को अकारण मार रही थी।

बहू सहीबुन निशा जब उसे बचाने गई तो उसे भी गाली देते हुए पीटने लगी। यह देखकर जब वह बहू व नातिन को बचाने गई तो पड़ोसन ने उसे ईंट से मार दिया। शोर सुन कुछ लोग बचाने पहुंचे तो पड़ोसन ने उन्हें भी मारने की धमकी देते हुए वहां से चली गई।

थाना प्रभारी सिंदुरिया सत्येंद्र कुमार राय का कहना है कि आरोपी हाजरा खातून निवासिनी परसा मीर के खिलाफ मारपीट साहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।