Maharajganj News : कॉलेज के बाहर सड़क किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से जांच तेज़

    13-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के सरस्वती देवी कॉलेज दमकी के सामने शनिवार की सुबह सड़क पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ख़बरों के अनुसार, मृतक की पहचान ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के राजाबारी निवासी युवक के रूप में हुई है। युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि शव पर चोट के निशान जैसे हालात नजर आ रहे थे, हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। लोग आपस में अलग-अलग चर्चाएं करते रहे। किसी ने इसे सड़क हादसा बताया तो किसी ने हत्या का शक जताया। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

निचलौल थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनसे भी पूछताछ की जाएगी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है ताकि पूरी घटना की कड़ी जुड़ सके।

ग्रामीणों के अनुसार, युवक देर रात कहीं बाहर गया था, जिसके बाद सुबह उसका शव सड़क पर मिला। ऐसे में हत्या की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।