Maharajganj News : डीएलएड परीक्षा आवेदन ऑनलाइन अपलोड शुरू, 22 सितम्बर तक चलेगी प्रक्रिया
14-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। जनपद में डीएलएड प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा आवेदन शनिवार से आनलाइन अपलोड होने लगे हैं। यह प्रक्रिया 22 सितंबर तक प्रभावी रहने वाली है। इस बार अपलोड आवेदन को अग्रेषित करने की जिम्मेदारी डायट प्राचार्य को सौंपी गई है।
डायट प्राचार्य के मुताबिक पहले दिन परीक्षा नियामक को 13 आवेदन सत्यापन के बाद अग्रेषित किए गया। जनपद में डायट के अतिरिक्त कुल 23 महाविद्यालय में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) की 1450 सीटें तय हैं। प्रशिक्षुओं को दो वर्ष में चार सेमेस्टर पूरे करने होते है।
अक्टूबर में पहले व तीसरे सेमेस्टर के परीक्षाओं के लिए आनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की अपलोडिंग शनिवार से प्रारंभ हुई।