Maharajganj News : खुटहा बाजार के दुकानदार से मारपीट कर लूटे 50 हज़ार, पुलिस ने बताया आपसी विवाद
14-Sep-2025
Total Views |
खुटहा बाजार। पनियरा थाना क्षेत्र के खुटहा बाजार निवासी आलोक कुमार गुप्ता ने कुछ अज्ञात बाइक सवार लोगों पर मारपीट कर बैग से 50 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। हालाँकि पुलिस की जांच में मामला आपसी विवाद का बताया जा रहा है। दोनों के बीच आपसी लेनदेन में मामला बिगड़ने पर आरोप मढ़ा जा रहा है।
अलोक कुमार गुप्ता का कहना है कि वह अपनी दुकान बंद करने के बाद 50 हजार रुपये लेकर घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक स्कूल के पास बाइक सवार अज्ञात लोगों ने पीछे से हमला किया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने उन्हें धक्का देकर खेत में गिरा दिया और रॉड से वार किए। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद अज्ञात लोग उनके बैग में रखे 50 हजार रुपये, दुकान की चाबी और बाइक की चाबी लेकर फरार हो गए।