Maharajganj News : मुस्कान और सोनम रघुवंशी के बाद अब इस कड़ी में जुड़ गया महराजगंज की नेहा का नाम, पढ़िए विस्तार से

    14-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। जिले में एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और मामले को सड़क हादसा दर्शाने की नाकाम कोशिश की। बीते कुछ महीनों पहले मेरठ की मुस्कान और इंदौर की सोनम रघुवंशी का केस चर्चा में रहा, इसी कड़ी में एक और केस अब जुड़ गया है। पुलिस ने तफ्तीश कर पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया तो गांव में हड़कंप मच गया।

ये घटना कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाबारी गांव की है। गांव निवासी केशव राज रौनियार का बेटा नागेश्वर रौनियार (26 वर्ष) शुक्रवार शाम करीब चार बजे बाइक से घर से निकला था, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसका शव निचलौल-सिंदुरिया मार्ग पर दमकी गांव के सामने सड़क किनारे मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद मामले ने नया मोड़ लिया।

जांच में सामने आया कि मृतक नागेश्वर की पत्नी नेहा रौनियार का गांव के ही जितेंद्र से अवैध प्रेम संबंध था। नागेश्वर इस रिश्ते का विरोध करता था। इसी कारण प्रेमी युगल ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। जितेंद्र ने अपने किराये के कमरे पर नागेश्वर को शराब पिलाई, फिर नशे की हालत में उसके हाथ-पांव बांध दिए। इसके बाद दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बाइक पर लादकर करीब 25 किलोमीटर दूर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया। ताकि लगे कि नागेश्वर की मौत दुर्घटना में हुई है लेकिन पुलिस की गहन जांच और परिजनों की शिकायत ने पूरा सच सामने ला दिया।

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना का खुलासा कर लिया गया है। आरोपी नेहा रौनियार और जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि प्रेम संबंध में बाधा बनने पर ही यह हत्या की गई थी।