Maharajganj News : बहन से हुई छेड़छाड़ तो भाई ने आरोपी छात्र संग की मारपीट, मचा हंगामा
14-Sep-2025
Total Views |
रुधौली। कस्बे के एक इंटर कॉलेज में उस समय हंगामा हो गया जब एक छात्रा के भाई और आरोपी छात्र के बीच मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार नौवीं कक्षा की छात्रा को उसी विद्यालय का हाई स्कूल का छात्र कई दिनों से परेशान कर रहा था।
छात्रा ने पहले इसकी शिकायत शिक्षकों से की, जिस पर छात्र को दंडित किया गया। इसके बावजूद उसकी हरकतें जारी रहीं। शनिवार को विद्यालय की छुट्टी के समय छात्रा ने पूरी घटना अपने भाई को बताई।
बहन को लेने आए भाई ने मौके पर आरोपी छात्र को पकड़ लिया और दोनों के बीच मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है।