Maharajganj News : ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
15-Sep-2025
Total Views |
फरेंदा। स्टार हॉस्पिटल में रविवार को ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गयी। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित परिजनों ने फरेंदा–लेहड़ा मार्ग कुछ देर के लिए जाम कर दिया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने इलाज के नाम पर उनसे भारी भरकम रकम वसूली। लेकिन समय पर उचित इलाज और देखभाल नहीं की गई। उनका कहना था कि डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, जिसके चलते महिला की मौत हो गई।
आक्रोशित लोगों ने यह तक आरोप लगा दिया कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा “पैसे से खरीद-फरोख्त” करने की कोशिश किया,जहां मरीज की जान की कीमत केवल रुपये से आंकी जाती है।
स्थानीय लोगों ने भी अचानक बने इस हालात पर नाराजगी जताई। सूचना मिलते ही फरेंदा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से बात कर उन्हें शांत कराया।बातचीत और समझाने-बुझाने के बाद परिजनों ने जाम हटाने पर सहमति जताई। पुलिस ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी और यदि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही साबित हुई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हंगामे की खबर फैलते ही आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। लोगों में इस बात को लेकर चर्चा रही कि निजी अस्पताल इलाज के नाम पर मनमानी करते हैं और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। कई लोगों ने भी अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और स्वास्थ्य विभाग से ऐसे संस्थानों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की।