UP News : डीएल के बाद अब आरसी भी होगा स्मार्ट, माइक्रो चिप और क्यूआर कोड से होगी पहचान आसान
15-Sep-2025
Total Views |
UP News : परिवहन विभाग डीएल के बाद अब आरसी (पंजीकरण प्रमाण पत्र) को भी स्मार्ट करने जा रहा है। शासन स्तर पर इसकी मंजूरी मिल गई है। आवेदक को 200 रुपये फीस देनी होगी। इसके बाद उन्हें पेपर के बजाय कार्ड के रूप में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
इसमें लगी चिप में वाहन संबंधी पूरा ब्योरा होगा। जानकारी के अनुसार, वाहनों के आरसी कागजात को स्मार्ट कार्ड में तब्दील किया जाएगा। इसमें माइक्रो चिप के साथ क्यूआर कोड भी रहेगा। इससे असली-नकली की पहचान आसानी से हो जाएगी।
कार्ड को मशीन में लगाते ही गाड़ी का इंजन नंबर, चेसिस, वाहन नंबर आ जाएगा। वाहनों के पंजीकरण अभी शोरूम पर होते हैं। प्रमाणपत्र भी वहीं से जारी होते हैं। नई व्यवस्था के तहत वाहनों के डीलर आरसी जारी नहीं करेंगे बल्कि वाहन मालिक को आरसी का नंबर देंगे।