Sonarika Bhadoria Pregnancy : इस टीवी एक्ट्रेस ने खास अंदाज़ में किया प्रेगनेंसी का ऐलान
15-Sep-2025
Total Views |
Sonarika Bhadoria Pregnancy : 'देवों के देव महादेव' में पार्वती के किरदार से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया आज भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सोनारिका की एक्टिंग की तो लोगों ने बेहद तारीफ की थी। इसी के साथ ही उनकी सादगी और सुंदरता देख हर कोई उनकी तारीफ करता है।
सोनारिया इन दिनों टीवी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं। सोनारिका आए दिनों अपने इंस्टा हैंडल पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर तारीफें बटोरती हैं, लेकिन बता दें कि हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देख लोगों ने बधाइयां देनी शुरू कर दी हैं।
सोनारिका ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। समंदर किनारे सोनारिका कभी अपना बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं तो कभी वह पति के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं। खूबसूरत सनसेट, व्हाइट नेट ड्रेस और खुले बाल उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे है।
सोनारिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ झलक रहा है। अपनी इन मैटरनिटी शूट की तस्वीरों के शेयर करने के साथ ही सोनारिका कैप्शन में लिखती हैं- 'हमारा अब तक का सबसे बड़ा अचीवमेंट'। बता दें कि सोनारिका की इन तस्वीरों को देख फैन्स और सितारों ने तो कमेंट्स की लंबी लाइन लगा दी है। फैन्स सोनारिका और उनके पति को बधाई दे रहे हैं।
विकास और सोनारिका ने साल 2024 में शादी की थी और शादी के डेढ़ साल बाद दोनों ने गुड न्यूज सुनाई है। दोनों ने एक दूसरे को 9 साल तक डेट किया है।