Hardik Pandya News : तलाक के बाद फिर चर्चा में हार्दिक पांड्या, अब मिहिका शर्मा से जुड़ रहा नाम

    16-Sep-2025
Total Views |

Hardik Pandya News : इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या क्रिकेट के साथ साथ कई ऐसी चीजों को लेकर खबरों में आ जाते हैं जो कि हैरान करने वाला होता है। इस वक्त उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर फिर धमाका हुआ है और एक हसीना के साथ उनका नाम जुड़ रहा है। नताशा स्तांकोविक से तलाक के बाद हार्दिक को लेकर खबर आई थी कि वो मशहूर सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं लेकिन कुछ ही महीनों में ब्रेकअप की भी खबरें आ गईं।

एशिया कप के दौरान उनकी 18 करोड़ की घड़ी की चर्चा हो रही थी कि फिर से पता चला है कि वो एक हसीना को डेट कर रहे हैं जिसका नाम मिहिका शर्मा है। इस खबर के सामने आने के बाद लोगों में उत्सुकता है कि आखिर कौन है मिहिका शर्मा?

हार्दिक पांड्या के नाम से जुड़ रही मिहिका शर्मा एक मॉडल और अभिनेत्री है। म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट फिल्मों में काम कर चुकीं मिहिका काफी सुंदर हैं और उन्होने ढेरों ब्रांड्स के लिए रैंप वॉक भी किए हैं। इंडियन फैशन अवार्ड्स में मॉडल ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है और फैशन पत्रिका में भी छाई रही हैं।

मिहिका ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में पूरे 10 सीजीपीए हासिल करने के बाद उसने विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र और वित्त की पढ़ाई की है। मिहिका ने अपने मॉडलिंग की शुरुआत गुजरात और दिल्ली से की थी। उनको इस देश की टॉप मॉडल्स में से एक माना जाता है। 

देखने वाली बात होगी जैसमिन से अलग होने के बाद हार्दिक कब मिहिका के साथ नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर अभी तक उन्होने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है। हार्दिक पांड्या और नताशा का तलाक लोगों के लिए काफी शॉकिंग था।