Bollywood News : हुमा कुरैशी की इंगेजमेंट की ख़बरों से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

    16-Sep-2025
Total Views |

Bollywood News :
बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी इस दिनों फिल्मों और फैशन से परे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की चर्चे काफी तेजी से फैल रही हैं। क्या हुमा ने अपने लॉन्ग-टाइम रूमर्ड बॉयफ्रेंड और एक्टिंग कोच रचित सिंह से सगाई कर ली है? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट ने फैंस के पेट में खलबली मचा दी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हुमा और रचित का रिश्ता अब नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया है। 'हुमा और रचित पिछले कुछ टाइम से एक-दूसरे के साथ सुपर कम्फर्टेबल हैं। रचित ने उन्हें एक प्राइवेट प्रपोजल दिया, और हुमा ने हामी भर ली! ये स्पेशल मोमेंट अमेरिका में हुआ, जहां दोनों TIFF के लिए गए थे।

अभी वो पब्लिकली अनाउंस करने को लेकर सोच रहे हैं, लेकिन खुशी तो डबल है। फैंस तो पहले से ही इनकी केमिस्ट्री के दीवाने हैं, और अब ये सगाई की खबर ने तो बॉलीवुड गॉसिप वर्ल्ड में तहलका मचा दिया।

सारी अफवाहों की जड़ है सिंगर अकासा सिंह की वो क्यूट पोस्ट। अकासा ने इंस्टाग्राम पर हुमा और रचित के साथ एक कैंडिड फोटो शेयर की, जिसमें कैप्शन लिखा - 'हुमा, तुम्हारे स्वर्ग के छोटे से टुकड़े को बेस्ट नेम देने पर कंग्रेट्स! क्या नाइट थी!' ये 'लिटिल पीस ऑफ हेवन' वाला कैप्शन क्या बेबी का हिंट था या सगाई का? फैंस ने तुरंत कमेंट्स की बौछार कर दी - कोई कह रहा 'इंगेजमेंट अलर्ट!', तो कोई 'कन्फर्म करो हुमा!' ये पोस्ट वायरल होते ही रेडिट, ट्विटर (अब X) पर ट्रेंड करने लगी।