Maharajganj News : केएमसी मेडिकल कॉलेज में अब होगा किडनी का इलाज, नेफ्रोलॉजिस्ट एस आर खान देंगे सेवाएं

    16-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। केएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर क्षेत्र के लोगों के चिकित्सा सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. एस आर खान मरीजों का इलाज करेंगे।

जानकारी के अनुसार डॉ. खान प्रत्येक सोमवार और शनिवार को अपनी सुविधा देंगे। नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी) की बीमारियों का निदान करने और उनका इलाज करने में विशेषज्ञ होते हैं। गुर्दे से जुड़ी स्थितियों, जैसे कि क्रोनिक किडनी डिजीज, किडनी स्टोन, उच्च रक्तचाप और किडनी फेल्योर का इलाज करते हैं।

अब मरीजों को किडनी की गंभीर बीमारियों के लिए बाहर बड़े शहर में नहीं जाना पड़ेगा, अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही इलाज की सुविधा मिल जाएगी।