Maharajganj News : अब परिवहन निगम की बसों में स्मार्ट एमएसटी ऑनलाइन बनवाना हुआ आसान
16-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। परिवहन निगम की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को स्मार्ट एमएसटी बनवाना सुविधा जनक हुआ है। व्यवस्था ऑनलाइन व डिजिटल करते हुए महराजगंज डिपो को एमएसटी जारी करने की अनुमति मिली है।
पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन होने के साथ-साथ सिर्फ क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर से ही संभव थी। डिपो को अनुमति के साथ सिस्टम भी उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से बस स्टेशन परिसर में बनाए जा रहे हैं।
परिवहन निगम की बसों के पूरे माह मात्र के लिए एमएसटी बनाने की प्रक्रिया अब परिवहन निगम की तरफ से ऑनलाइन कर दी गई है। दो श्रेणी में एमएसटी जारी करने की व्यवस्था की गई है। इसमें एक एमएसटी विद्यार्थियों के लिए है तो दूसरी एमएसटी सामान्य लोगों के लिए।
विद्यार्थियों के लिए एमएसटी के लिए परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन के साथ स्कूल से जारी पहचान पत्र को अपलोड करना होगा। इसके साथ आधार कार्ड व एक फोटो भी अपलोड करनी होगी। वहीं सामान्य जन सिर्फ आधार व फोटो अपलोड करना होगा।
विद्यार्थियों से 12 दिन आवागमन का किराया तो सामान्य जन से 18 दिन तक आने-जाने का किराया ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन एमएसटी का लाभ यह होगा कि इसे हर महीने नया नहीं बनवाना पड़ेगा। अवधि पूर्ण होने के बाद सिर्फ रिचार्ज कराकर इसे आगे उपयोग किया जा सकता है।