Maharajganj News : शिक्षक चुनाव संघ में मारपीट, सात शिक्षकों को नोटिस जारी
16-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। 13 सितंबर को लक्ष्मीपुर बीआरसी सभागार में शिक्षक संघ चुनाव के समय मारपीट करना सात शिक्षकों को भारी पड़ गया। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सात शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
शनिवार को शिक्षक संघ का चुनाव लक्ष्मीपुर में हुआ था। चुनाव में शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद थे जहां शिक्षकों ने आपस में मारपीट की जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई। बीईओ ने पूरे मामले की आख्या देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी जावेद अहमद खान जो विशुनपुर कुर्थिया में तैनात है उनका पर्चा समिति ने प्रक्रिया से पहले खारिज कर दिया।
वहीं दूसरे प्रत्याशी बेलवा खुर्द में तैनात सैय्यद खान ने पर्ची वापसी की पेशकश की है। इसको लेकर उनका समिति के सदस्यों से विवाद हुआ जिसमें हाथापाई तक की नौबत आ गई। इसी आख्या पर बीएसए ने मारपीट में संलिप्त मिले सात शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनसे स्पपष्टीकरण मांगा है।
जिन शिक्षकों को नोटिस दिया गया है उनमें विमलेश राय प्राथमिक स्कूल नौसागर, चंदन द्विवेदी कंपोजिट इलाहाबास, नीरज राय, बरगापुर, अंबरीश शुक्ल, सैय्यद हुसैन खान कंपोजिट बेलवा, जावेद अहमद खान विशुनपुर व अख्तर हुसैन खान, नई कोट शामिल हैं।