Maharajganj News : सड़क निर्माण पर विवाद, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया धमकी देने का आरोप

    16-Sep-2025
Total Views |

निचलौल। मुसहर बस्ती बढ़या मुस्तकील में पीडब्ल्यूडी की ओर से बनवाई जा रही सड़क के गुणवत्ता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। निर्माणाधीन सड़क पर गिट्टी के ऊपर मिट्टी गिरवाने का ग्रामीणों ने विरोध किया तो ठेकेदार उन्हें धमकी देने लगा।

जेई से पूछने पर पता चला कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस पर ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने निर्माण कार्य गुणवत्ता नहीं सुधारने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

ग्रामीण भरत सिंह, किशोर प्रसाद, मुन्ना मुसहर, लहरी राजभर, रमेश व अन्य ने बताया कि उनका गांव नारायणी नदी और निचलौल वन रेंज के जंगल के पास होने की वजह से काफी पिछड़ा है। गांव में पीडब्ल्यूडी एक किलोमीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण करवा रहा है।

निर्माण शुरू होने के बाद लोगों को बेहतर सुविधा की उम्मीद जगी थी लेकिन विभाग के जिम्मेदार और संबंधित ठेकेदार की मनमानी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। हद तो तब हो गई जब ठेकेदार ने सड़क बनाने के लिए गिट्टी के ऊपर मिट्टी डालना शुरू किया। विरोध करने पर ठेकेदार की ओर से उन ग्रामीणों को धमकी मिलने लगी।