Maharajganj News : पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियां तेज़, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका 29 सितंबर तक
16-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य तेज कर दिया है, जिसके तहत मतदाताओं को अपना नाम सूची में शामिल कराने का अंतिम अवसर 29 सितंबर 2025 तक है।
इस अभियान के तहत बीएलओ गांव-गांव जाकर घर-घर मतदाता सूची की जांच कर रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रहे। जानकारी के अनुसार, अप्रैल-मई 2026 में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए बीएलओ की ओर से गहन जांच की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन के लिए 22 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया है, जबकि ऑनलाइन फॉर्मों की जांच 23 सितंबर से शुरू होगी।
बीएलओ को यह कार्य 29 नवंबर तक पूरा करना होगा। एडीएम (वित्त,राजस्व) डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान जिले के सभी ब्लॉकों में चल रहा है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल हो। बीएलओ को समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।