Maharajganj News : पिपरा खुर्द में जर्जर पुल की जगह बनेगा नया पुल, अक्टूबर से होगा निर्माण शुरू

    17-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। सदर तहसील क्षेत्र में रजवाहा नहर के पिपरा खुर्द के पास स्थित जर्जर पुल के स्थान पर जल्द ही नया पुल बनेगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सिंचाई विभाग अक्तूबर माह के पहले सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी में है। कुल कुल 75 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जाना है।

पुल का निर्माण पूरा होने से क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की अपने खेतों तक पहुंच आसान हो जाएगी। वर्तमान समय में लोगों को पांच-छह किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। जानकारी के अनुसार, महराजगंज रजवाहा पर स्थित पिपरा खुर्द के पास बना पुल तीन वर्षो से जर्जर अवस्था में है।

इस वजह से किसानों और ग्रामीणों को अक्सर परेशान होना पड़ता है। ग्रामीण बृजेश कुमार ने बताया कि पुल की खराब स्थिति के कारण अपने खेतों में जाने के लिए उन्हें अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है।