Maharajganj News : किरायेदार युवक पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भागने का आरोप, मामला दर्ज
17-Sep-2025
Total Views |
ठूठीबारी। किराए के मकान में रह रहे एक युवक पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भागने का मामला सामने आया है। पिता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई।
क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने तहरीर देकर बताया कि हमारी ग्राम सभा में ही पुलिस चौकी के बगल में किराए का कमरा लेकर विजय यादव नामक युवक रहता है। नौ सितंबर को वह मजदूरी करने चला गए तो विजय यादव उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
पिता ने पुलिस को बताया कि युवक लड़की को लेकर संभवत: नेपाल गया है। मामले में जब आरोपी के परिजनों से पूछताछ की गई तो वे धमकी देने लगे। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक विजय यादव के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।