Maharajganj News : दहेज़ उत्पीड़न और दूसरी शादी के आरोप में पति समेत तीन पर केस दर्ज

    17-Sep-2025
Total Views |

निचलौल। थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल बार्डर से सटे गांव अमड़ा झुलनीपुर निवासी एक महिला ने दहेज उत्पीड़न और दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

अमड़ा झुलनीपुर निवासी हफिकुन निशा ने तहरीर में बताया है कि करीब तीन वर्ष पहले उनकी शादी झुलनीपुर निवासी मैराज अंसारी से हुई थी। ससुराल पहुंचने पर पति मायके के सहयोग से विदेश चला गया। पति विदेश से लाैटा तो मायके वालों से दहेज की मांग करने लगा।

जिसका विरोध करने पर ससुराल के पक्ष उन्हें प्रताड़ित कर घर से निकालने की धमकी दी। इस बीच हमारे दो बच्चे भी हुए। पति मैराज ने तीन माह पूर्व मैघौली निवासी एक महिला के साथ दूसरी शादी कर लिया है।