Maharajganj News : टॉवरमन को चोर समझकर पीटा, पहचान होने पर छोड़ा

    17-Sep-2025
Total Views |

खनुआ। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा के राजस्व गांव आराजी जोत फरेंदा में सोमवार की रात ग्रामीणों ने टॉवर मैन को चोर समझकर पीट दिया। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव के राजस्व गांव आराजी जोत करमहिया में सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे गांव में आए एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने घेर लिया और चोर-चोर कहकर उसकी पिटाई करने लगे।

फिर धीरे-धीरे भीड़ एकत्रित हो गई। तभी बगल के गांव कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव का सुरेंद्र यादव नामक एक युवक आया और कहने लगा ये नौतनवा का है और यह गांव में लगे टाॅवर पर काम करता है। इस पर ग्रामीणों ने उसे छोड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि रात में टाॅवर मैन को पहचान नहीं पाए।

सोनौली थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वैसे गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे अफवाह पर ध्यान न दें।