Maharajganj News : करंट की चपेट में आने से बुझ गया घर का चिराग, परिवार में कोहराम
17-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। आनंदनगर के गांधीनगर (शनचरहिया) मोहल्ले में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर पर काम करते समय 18 वर्षीय युवक अचानक करंट की चपेट में आकर अचेत हो गया। गंभीर हालत में परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
मोहल्ले के निवासी सुनील का 18 वर्षीय बेटा करन बुधवार की सुबह घर में ही कोई काम कर रहा था। इसी बीच अचानक करंट की चपेट में आ गया। करंट का झटका इतना तेज था कि वह मौके पर ही अचेत होकर गिरकर तड़पने लगा। वहीं वह अचेत हो गया।
परिजन तत्काल उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार के लोग बेसुध हो गये। उसकी असामयिक मौत से परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंच गई और पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि करन बहुत मिलनसार स्वभाव का था। उसकी अचानक मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद गुप्ता आदि लोगों ने मौके पर पहुंचकर शोक जताया।