Maharajganj News : पारिवारिक विवाद से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
18-Sep-2025
Total Views |
निचलौल। थाना क्षेत्र के गांव सेमरहना में बुधवार को एक अप्रिय घटना सामने आयी। एक परिवार में आपसी विवाद के बाद विवाहिता ने घर के अंदर साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व्यास चौहान से सूचना मिली कि दीपक की पत्नी पूजा देवी (26) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
तत्काल मौके पर पहुंच देखा गया कि विवाहिता का शव साड़ी के सहारे फंखे से लटका हुआ था। पूछताछ में पता चला कि पूजा की शादी करीब नौ वर्ष पहले दीपक वर्मा के साथ हुई थी। कुछ दिनों से पूजा पारिवारिक विवाद को लेकर काफी परेशान रहती थी। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।