Maharajganj News : धानी बाजार : मोहनजोत में चोरी की सूचना, जांच में जुटी पुलिस

    19-Sep-2025
Total Views |

धानी बाजार। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर के टोला मोहनजोत में बुधवार की रात चोरों ने चैनल गेट का ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण सहित हजारों रुपये पर हाथ साफ कर दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुट गई।

मोहनजोत निवासी रीता ने बुधवार को देर रात्रि डायल-112 पर सूचना दी कि अंदर से बंद चैनल गेट का ताला काटकर चोर घर में आ गए थे और शोर मचाने पर भाग गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच पड़ताल में महिला के बयान में घटना के मामले में विरोधाभास नजर आया। वहीं शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बताया कि घर से कोई अज्ञात आदमी भागता हुआ दिखाई नहीं दिया।