Maharajganj News : जिले में आज होगा मॉक ड्रिल, आपदा से निपटने की पारखी जाएगी तैयारी

    19-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। जनपद में आपदा से निपटने की क्षमता को परखने और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली की जांच के लिए शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिले की सभी तहसील सदर, फरेंदा, निचलौल और नौतनवा में मॉक ड्रिल कराने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार तहसील सदर शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे से 11 बजे तक लिटिल फ्लावर स्कूल में भूकम्प और अग्निकांड की स्थिति पर मॉक ड्रिल कराया जाएगा। फरेंदा तहसील के जयपुरिया इंटर कॉलेज में अग्निकांड की घटना, निचलौल तहसील के तारा चंद महाविद्यालय में भूकम्प का परिदृश्य व नौतनवा तहसील परिसर में बहुमंजिला भवन में आग लगने की घटना पर मॉक ड्रिल किया जाएगा।

इन सभी स्थलों पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस, चिकित्सा व राजस्व विभाग सहित अन्य विभाग सक्रिय रहेंगे। सभी चारों मॉक ड्रिल स्थल पर एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस, होमगार्ड और आपदा मित्र के 15-15 वॉलंटियर्स तैनात रहेंगे। साथ ही मेडिकल कैम्प, राहत शिविर व इंसीडेंट कमांड पोस्ट की पहले से स्थापना कर दी जाएगी। ड्रिल की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे।

वह अपनी रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंपेंगे। ड्रिल के दौरान वास्तविक मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी। आईसीयू और इमरजेंसी वार्ड को मॉक ड्रिल से बाहर रखा जाएगा, ताकि इलाजरत मरीजों को कोई असुविधा न हो। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि इसे लेकर घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह सिर्फ अभ्यास है।

अपर जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में जिला प्रशासन की तैयारी और समन्वय क्षमता का मूल्यांकन करना है। लोगों से अपेक्षा है कि वे अफवाहों से बचें और इस दौरान प्रशासन का पूरा सहयोग करें।