Rise And Fall : 'Rise And Fall' में नयनदीप रक्षित की सेक्सुअलिटी पर उठे सवाल, इमोशनल हुए कंटेस्टेंट

    19-Sep-2025
Total Views |

Rise And Fall :
इस वक्त इंटरनेट पर 'Rise And Fall' रिएलिटी शो की बात सबसे ज्यादा चल रही है। ये शो बिग बॉस के 19 साल के रिकॉर्ड को तोड़ने में भी लगा हुआ है। इस शो के कंटेस्टेंट्स काफी ज्यादा चर्चा में हैं और एक कंटेस्टेंट के जेंडर पर बाकी के घरवाले काफी उंगलियां उठा रहे हैं। उस कंटेस्टेंट नाम है नयनदीप रक्षित।

इमोशनल हुए नयनदीप नयनदीप रक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो उन मुद्दों के बारे में बात करते हैं, जो उनपर उठाए जा रहे हैं। वो ये बताते हुए इमोशनल हो जाते हैं कि कैसे लोग उनकी सेक्शुआलिटी पर सवाल उठा रहे हैं।

नयनदीप इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं- 'सोने के बाद ये लोग जो हंस रहे थे। मुझे समझ नहीं आता कि इसमें हंसने वाली बात क्या है? मुझे पहले ही पता था कि ऐसी बातें होंगी। लेकिन हर समय ऐसे बोलना कि आप इसके बाजू में सो रहे हो, तो आपको वीडियोज कटेंगे... रोमांटिक गानों के साथ।

मुझे माफ करना लेकिन ये क्या सोच है... मुझे उस दिन बोला गया He और She... सोसायटी में ये बदलने वाला नहीं है। इतने पढ़े-लिखे और इतने अच्छे सेलेब्रिटी ऐसे बात करते हैं... और मैं रोऊंगा भी नहीं, क्योंकि मुझे फर्क ही नहीं पड़ता।' लेकिन ये सब कहने के बाद सोफे पर मुंह छिपाकर लेट जाते हैं।

सेलेब्रिटी ने किया सपोर्ट इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। गौहर खान ने लिखा- 'स्ट्रॉन्ग बने रहो नयन... तुम इन सबसे ऊपर हो', देबिना बनर्जी ने लिखा- 'तुम हिम्मत मत हारो, हम तुम्हारे साथ हैं, तुमको देखकर गर्व महसूस हो रहा है।', आरती सिंह ने लिखा- 'तुम उठो, लोगों को जो कहना है, वो कहने दो, तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो।'

नयनदीप पवन सिंह की बॉन्डिंग आपकी जानकारी के लिए बता दें भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह आए दिन नयनदीप की सेक्शुआलिटी को लेकर सवाल उठाते आए हैं। लेकिन समय के साथ पवन सिंह और नयनदीप के बीच की बॉन्डिंग बढ़ी है। पवन सिंह ने नयनदीप को बार-बार आश्वासन दिलाया है कि वो नयनदीप को 'Rise And Fall' में अपने सबसे करीब मानते हैं।