Maharajganj News : AI के युग में युवा रोजगार के लिए डाटा प्रबंधन के शार्ट टर्म कोर्स कर सकते हैं लाभकारी

    20-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के बढ़ते प्रयोग ने डेटा प्रबंधन से लेकर डेटा एनालिसिस, आर्किटेक्ट, विश्लेषण जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं पैदा की हैं। यह अवसर आने वाले वर्षों तक बने रहने की सम्भावना है।

ऐसे में युवा जो रोजगार के इच्छुक हैं, उनके लिए डेटा प्रबंधन सीखने के लिए पूर्णकालिक डिग्री कोर्स की जगह शार्ट टर्म प्रमाणपत्र कोर्स का चयन उपयोगी हो सकता है। क्योंकि लगभग प्रत्येक युवा जो रोजगार की प्राप्ति करना चाहते हैं, वह इंटरमीडिएट या स्नातक की शिक्षा पूर्ण कर चुके होते हैं।

ऐसे में उन्हें डिग्री की जगह जानकारी से मतलब होता है, जिसके लिए शाॅर्ट टर्म आनलाइन प्रमाणपत्र कोर्स सीखने का भरपूर मौका उपलब्ध करा रहे हैं। राजकीय आईटीआई के नोडल प्राचार्य मसूद इसरत ने डेटा विश्लेषण की संभावनाओं के बारे में बताया कि मौजूदा समय में किसी भी प्रशिक्षण या कोर्स को करने से पहले युवा उस क्षेत्र की संभावना, डिमांड व बाजार का अध्ययन जरूर करें।