Maharajganj News : कोल्हुई में किराना की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, 7 लाख का सामान जलकर राख

    20-Sep-2025
Total Views |

कोल्हुई। स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर किराना की दुकान मे शार्टसर्किट से आग लग गयी। इस हादसे में दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया। अनुमानित सात लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

राजमंदिर कला निवासी मनोज सिंह का बभनी चौराहे पर किराए के मकान में किराने की दुकान है। गुरुवार शाम को दुकान बंद कर घर चले गए। शुक्रवार की सुबह किसी ने फोन पर सूचना दी कि दुकान के अंदर से धुंआ निकल रहा है।

मनोज अपने दुकान पहुंचकर खोला तो अंदर का सारा सामान जल कर राख हो गया था। थानाध्यक्ष कोल्हुई गौरव कन्नौजिया ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।