Maharajganj News : बच्चा चोरी की अफवाह में बुजुर्ग महिला की पिटाई, जाँच में जुटी पुलिस

    21-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। जनपद मुख्यालय पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नगर पालिका परिषद क्षेत्र के बैकुंठपुर पावर हाउस के सामने एक बुजुर्ग महिला को बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और अफवाह के आधार पर महिला को घेरकर मारपीट करने लगे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, महिला इलाके में इधर-उधर घूम रही थी और कुछ लोगों को शक हुआ कि वह बच्चा चोरी करने की फिराक में है। बिना किसी ठोस सबूत और जानकारी के ही भीड़ ने महिला को रोककर सवाल-जवाब करने शुरू कर दिए और फिर उस पर हाथ छोड़ दिया। महिला दहशत और दर्द से कराहती रही लेकिन भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने महिला को भीड़ से सुरक्षित निकालकर अपने साथ कोतवाली ले आई। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है और न ही उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत मिला है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर महिला कौन है, कहां से आई है और उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं अधिकतर अफवाह के कारण होती हैं। अक्सर बच्चा चोरी की झूठी बातें फैलाकर निर्दोष लोगों को भीड़ का शिकार बना दिया जाता है। कई बार ऐसे मामलों में बाद में सच्चाई सामने आने पर पता चलता है कि पीड़ित निर्दोष था। इसलिए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने या दंडित करने का अधिकार जनता को नहीं है। यदि कहीं किसी पर शक होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि जांच कर उचित कार्रवाई की जा सके।