Maharajganj News : सोनौली बॉर्डर पर राहत, अब रात 12 बजे तक नेपाल में प्रवेश करेंगे मालवाहक
21-Sep-2025
Total Views |
सोनौली। भारत-नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर 12 दिनों से भारतीय सीमा में लगे 12 किमी मालवाहक वाहनों के जाम की समस्या को देखते हुए अर्द्ध रात्रि तक बॉर्डर खुला रहेगा। इसमें मालवाहक ट्रक रात 12 बजे तक नेपाल में प्रवेश करेंगे।
जबकि अभी तक रात 10 बजे तक ही वाहनों का आवागमन होता रहा है। शनिवार की शाम सोनौली भारतीय सीमा में मालवाहक वाहनों की जाम की समस्या को देखते हुए भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक के बाद शनिवार को रात्रि 12 बजे तक सीमा को खोलने की सहमति बनी। सोनौली बाॅर्डर से 12 किमी लंबे जाम में करीब 2000 ट्रक फंसे हैं। दिल्ली, कोलकाता, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, कानपुर, सहित दर्जनों राज्यों से आकर गड़ियां फंसी हैं। इसके कारण चालक परेशान हैं।
बारिश के कारण नेपाल के बेलहिया कस्टम परिसर में जगह न होने के कारण गाड़ियां रुक नहीं पा रही हैं। जैसे-जैसे जगह मिल रहा है, गाड़ियां नेपाल जा रही हैं। इसको देखते हुए भारत और नेपाल दोनों देशों के कस्टम अधिकारियों ने आपस में विचार-विमर्श कर ट्रकों के लंबी कतार को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया हैै।
कोतवाल सोनौली अजित प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय सीमा में मालवाहक वाहनों के जाम की समस्या को देखते हुए दोनों देशों के अधिकारियों के निर्णय के बाद शनिवार रात 12 बजे तक नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रक रवाना होंगे।