Maharajganj News : साइबर ठगी में फंसे युवक को पुलिस ने लौटाए 10 हज़ार रुपये

    22-Sep-2025
Total Views |

निचलौल। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक को साइबर ठगों ने झांसे में लेकर 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर टीम गठित कर रविवार को साइबर फ्राॅड हुई रकम युवक को लौटा दी।

रुपये वापस पाकर युवक का चेहरा खिल उठा। छितौना निवासी इंतेयाज आलम जुलाई में सोशल मीडिया के माध्यम से कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी प्रहलाद के संपर्क में आ गया। इस दौरान शख्स प्रहलाद इंतेयाज आलम को विदेश में अच्छे पैकेज पर नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा में ले लिया। प्रहलाद ने इंतेयाज आलम से आनलाइन 10 हजार रुपये की ठगी करने के बाद संपर्क तोड़ दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार इंतेयाज आलम से मामले की सूचना मिलने के बाद साइबर टीम गठित कर साइबर फ्राॅड करने वाले आरोपी प्रहलाद से पीड़ित को ठगी के 10 हजार रुपये लौटा दिए गए। पुलिस की इस तत्परता और रकम पाकर पीड़ित युवक ने पुलिस के कार्यों की सराहना की है।