Maharajganj News : जिले में अब CHC पर होगी हेपेटाइटिस बी और सी की जांच

    22-Sep-2025
Total Views |


महराजगंज। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अब हेपेटाइटिस बी और सी की जांच की सुविधा मिलेगी। यह नई पहल नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत शुरू की जा रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को निजी लैबों के महंगी जांच से मुक्ति मिलेगी।

जानकारी के अनुसार, जनपद में लीवर संबंधी बीमारियों का प्रसार चिंताजनक स्तर पर है। आंकड़ों के अनुसार, हर साल करीब 500 से अधिक हेपेटाइटिस बी व सी के मामले सामने आते हैं। खासकर ग्रामीण इलाकों में अस्वच्छ पानी, संक्रमित सुई का उपयोग और असुरक्षित रक्तदान जैसे कारक इन बीमारियों को फैला रहे हैं।

पहले मरीजों को जिला अस्पताल या गोरखपुर और लखनऊ जैसे दूरदराज केंद्रों पर 1500 से 3000 रुपये में जांच करवाना पड़ता था। अब सीएचसी स्तर पर ही ब्लड टेस्ट, एंटीबॉडी स्क्रीनिंग और वायरल लोड जांच अगले माह से संभव हो सकेगा। डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज कुमार कन्नौजिया ने बताया कि महिलाओं और बच्चों में हेपेटाइटिस का खतरा अधिक है। गर्भवती महिलाओं की जांच अनिवार्य होनी चाहिए ताकि बच्चे सुरक्षित रहें।