Maharajganj News : महराजगंज में विद्युत् प्रीपेड मीटर सिस्टम लागू
22-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। विद्युत निगम अब स्मार्ट मीटर को मोबाइल की तर्ज पर प्रीपेड करने जा रहा है। नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ता पहले मीटर को री-चार्ज करेंगे उसके बाद जमाराशि की सीमा तक बिजली का इस्तेमाल करेंगे। जिले में 3.47 लाख बिजली उपभोक्ता हैं।
पहले चरण में निकाय क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के घरों और प्रतिष्ठानों पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक 52,000 उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।
अभी तक स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को हर माह बिजली का बिल मोबाइल पर भेजा जाता है। नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को अपने मीटर को प्रीपेड मोड में री-चार्ज कराना होगा।
री-चार्ज की गई धनराशि के आधार पर ही बिजली की आपूर्ति होगी। जैसे ही धनराशि खत्म होने की स्थिति आएगी, उपभोक्ताओं को री-चार्ज कराने की सूचना भेजी जाएगी। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विद्युत निगम ने ‘स्मार्ट बिल एप’ भी शुरू किया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस एप के माध्यम से उपभोक्ता बिजली बिल का विवरण देखकर भुगतान कर सकते हैं। साथ ही यह भी जान सकते हैं कि उन्होंने कब और कितनी बिजली का उपयोग किया। यह एप उपभोक्ताओं को बिजली खपत के पैटर्न को समझने और उसका प्रबंधन करने में मदद करेगा।