UP News : शुरू हुए नवरात्रे, मिलावटी फलाहार से रहे सावधान
22-Sep-2025
Total Views |
UP News : नवरात्र में फलाहार की सामाग्री खरीदने में सचेत रहे, थोड़ी सी लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है। धंधेबाजों इस नवरात्र करीब एक करोड़ का मिलावटी सामान बाजार में खपाने की तैयारी में हैं। श्रद्धालु फलाहार में कुट्टू और सिंघाड़े का आटा इस्तेमाल करते हैं, जो काफी महंगा है।
इससे कुछ दुकानदार मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावट कर रहे हैं, तो कुछ कारोबारी पिछले सीजन के खराब हो चुके आटे को खपाने की कोशिश में लगे हैं। देसी घी और चंदन भी मिलावटी होने की आशंका है।
विश्वसनीय दुकान से ही कुट्टू या सिंघाड़े के आटे की खरीदारी करें। ज्यादातर कारोबारी गोरखपुर मंडी से थोक सामान मंगा रहे हैं। सबसे अधिक मांग, तिल के तेल, मुंगफली, कुट्टू का आटा, मखाना, लावा, घी की है।
कारोबारी राकेश बताते हैं कि बाजार में सस्ते के चक्कर में फंसे तो खराब गुणवत्ता वाली सामाग्री मिल जाएगी। कुट्ट का आटा 65 से लेकर 70 रुपये किलो तक अगर मिले तो मान लिजिए मिलावटी है। वहीं बाजार में सांवा का चावल 60 रुपये किलो मिलावट वाला ही मिलेगा। बाजार में सिर्फ कुछ लोग ही अच्छे कारोबारियों का नाम खराब करने में लगे रहे हैं।