Maharajganj News : बसहिया खुर्द में एनएसजी पैराकमांडो सग्रीम आलम का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
22-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा बसहिया खुर्द में अपने घर पहुंचे नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के पैरा कमांडो सग्रीम आलम का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। जैसे ही कमांडो गांव पहुंचे कि ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया। उनके सम्मान में नारे लगाए।
बच्चों और युवाओं में भी पैरा कमांडो को देखने का खास उत्साह दिखा। स्वागत करने पहुंचे ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने कहा कि एनएसजी कमांडो देश की सुरक्षा के लिए हमेशा हर मोर्चे पर डटे रहते हैं। कठिन परिस्थितियों में भी वे दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। क्षेत्र में ऐसे जांबाजों का होना गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे इन्हें आदर्श मानकर देश सेवा के लिए प्रेरित होंगे। कमांडो सग्रीम आलम ने भी ग्रामीणों के इस स्नेह और सम्मान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि एनएसजी का मकसद देशवासियों की सुरक्षा करना और आतंकवाद जैसी चुनौतियों से निपटना है।
ग्रामीणों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई और उनके अनुभव सुनकर उत्साहित हुए। इस दौरान राकेश पटेल, पिता मोहम्मद रियाजुद्दीन, देवेन्द्र मोहन पाण्डेय, राम अशीष गुप्ता, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।