Maharajganj News : जाम से निजात दिलाएगा 1500 करोड़ में बनने वाला फोरलेन बाईपास
23-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। यातायात को सुगम बनाने और शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण की ओर से बाईपास बनाया जाएगा। पिपरा बाबू गांव से एनएच-730 पर केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल तक फोरलेन बाईपास बनेगा।
थ्री स्माल ए (3ए) के तहत गजट अधिसूचना जारी हो चुकी है, और सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार इस परियोजना पर निर्माण और भूमि अधिग्रहण सहित 1500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह बाईपास महराजगंज-गोरखपुर मार्ग और बिहार-पडरौना रूट से पीलीभीत जाने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा, जिससे शहर के भीतर यातायात का दबाव कम होगा।
महराजगंज शहर में बढ़ते यातायात और भारी वाहनों के आवागमन के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस समस्या से निपटने के लिए एनएचएआई ने पिपरा बाबू से केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल तक फोरलेन बाइपास के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है।
बाईपास पिपरा बाबू, संवरेगी, मुजहना खुर्द, सतभरिया, सिसवा बाबू, गोपालपुर, सवना, बांस पार बैजौली, गौनरिया बाबू, रुदलापुर, मठिया, बरवा विद्यापति, पिपरदेउरा, चौपररिया और महुअवा से होकर जाएगा। महराजगंज-फरेंदा मार्ग के पास केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल तक पहुंचेगा।
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के लिए प्रारंभिक गजट अधिसूचना (थ्री स्माल ए) जारी हो चुका है। वर्तमान में सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें मार्ग का निर्धारण, प्रभावित क्षेत्रों का आकलन और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शामिल है।