Maharajganj News : परतावल CHC निरीक्षण में लापरवाही के चलते दो स्टाफ नर्स का ट्रांसफर

    23-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। परतावल सीएचसी में निरीक्षण के दौरान लापरवाही सामने आने के बाद सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ल ने सख्त रुख अपनाया है। सीएचसी महिला विंग में कार्यरत दो स्टाफ नर्स का नौतनवा क्षेत्र में ट्रांसफर होगा। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मी का एमसीएम विंग से हटा कर सीएचसी में दूसरे जगह तैनाती दी जाएगी।

सीएमओ ने रविवार को परतावल सीएचसी का निरीक्षण किया था। उस दौरान वार्ड में वह प्रसूता व नवजात नहीं मिले जिनकी शनिवार को डिलीवरी हुई थी। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए महिला विंग की दो स्टाफ नर्स को ट्रांसफर कर नौतनवा भेजने का आदेश दिया।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मीरा को महिला बैंक से हटाकर सामने के अस्पताल में तैनाती देने के निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों की बीएसटी रिपोर्ट उपलब्ध न होने पर सीएमओ ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए नाराजगी जताया था। महिला विंग में मरीजों से बातचीत में कुछ ने दवा बाहर से खरीदने की जानकारी दिया था।

इस पर सीएमओ ने डॉक्टरों को निर्देश दिया था कि अस्पताल में पर्याप्त दवाएं मौजूद हैं, बाहर से लिखने की जरूरत नहीं है। एक तीमारदार ने प्रसव के बाद महिला कर्मियों द्वारा रुपये मांगने और बिजली बंद रहने से इलाज प्रभावित होने की शिकायत की थी।

परतावल सीएचसी में कार्यरत दो स्टाफ नर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नौतनवा भेजा जाएगा। जबकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को महिला विंग से हटाकर सीएचसी में पोस्टिंग की जाएगी। मरीजों की बेहतर चिकित्सीय सुविधा दिलाना शीर्ष प्राथमिकता है। इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।