Maharajganj News : पुल के पास मिला युवक का शव, क्षेत्र में मची सनसनी

    23-Sep-2025
Total Views |

खुशहालगर। घुघली थाना क्षेत्र के बारीगांव स्थित पुल के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव सोमवार को मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी है।

चौकी प्रभारी जखिरा धर्मेंद्र जैन के अनुसार, मृतक की पहचान बारी गांव के पूरब टोला निवासी गोविंद प्रसाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। मौत का कारण रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल विधिक कार्रवाई की जा रही है।