Maharajganj News : कार की टक्कर से सेवानृवित्ति होमगार्ड की मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस
23-Sep-2025
Total Views |
नौतनवा। थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात कार की चपेट में आने से सेवानिवृत्त होमगार्ड मिठाई प्रसाद की मौत हो गई थी। मामले में सेवानिवृत्त होमगार्ड के पुत्र शिवनरायण निवासी कौलही की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
शिवनरायण की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार, उनके पिता मिठाई प्रसाद सेवानिवृत्त होमगार्ड हैं। सेवानिवृत्ति के बाद से वह कुंसेरवा स्थित एक रेस्टोरेंट में नौकरी करते थे। शनिवार को ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह साइकिल से घर लौट रहे थे।
छपवा टोल प्लाजा के आगे पहुंचे थे कि गोरखपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि शिवनरायण की तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने एवं गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।