Maharajganj News : अफवाह पर बेकसूर महिला को पीटकर बाँधा रस्सी से, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

    24-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा परसौनी गांव में मंगलवार दोपहर एक अफवाह ने तूल पकड़ लिया। ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय के पास एक महिला को पकड़ लिया और उस पर बच्चा चोर होने का आरोप लगाया।

गुस्साए लोगों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसे रस्सी से बांध दिया। पुलिस की पूछताछ में वह मंदबुद्धि निकली। उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस घटना के बाद गांव में हंगामा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। जांच में पता चला कि महिला क्षेत्र के बड़हरा विश्वंभरपुर की रहने वाली है और मंदबुद्धि है। भटकते हुए पिपरा परसौनी गांव पहुंच गई थी।

पुलिस ने बताया कि महिला के बच्चा चोर होने का आरोप पूरी तरह से अफवाह थी। पुलिस ने महिला की बहन को बुलाकर उसे सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। मारपीट करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।