Maharajganj News : नेपाल में हालात सामान्य, सीमा पर बढ़ी रौनक
24-Sep-2025
Total Views |
महराजगंज। नेपाल में हालात समान्य हो गए हैं। पर्यटक धीरे धीरे नेपाल जा रहे हैं। सोनौली सीमा पर चहलकदमी बढ़ने से कारोबार में उछाल आया है। सीमा पर आवागमन सामान्य हो चुका है और लोग अपने पहचान पत्र दिखाकर बिना किसी झंझट के भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आ-जा रहे हैं।
नेपाली यात्री सोनौली बाजार में खरीदारी के लिए आने लगे हैं, जिससे व्यापारी खुश हैं। हालांकि, दशहरा जैसे प्रमुख पर्वों की निकटता के बावजूद ग्राहकों की संख्या अभी पूरी तरह बहाल नहीं हुई है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, कुल व्यापार में लगभग 50 प्रतिशत सुधार है, लेकिन पूर्ण सामान्यता के लिए अभी थोड़ा और समय लगेगा। सीमा पर लगे प्रतिबंधों में ढील मिलने से न केवल पैदल यात्री बल्कि भारतीय वाहनों का प्रवेश भी शुरू हो गया है। इससे पर्यटन क्षेत्र में भी हलचल दिखाई देने लगी है।
सोनौली बाजार, जो कभी सीमा बंदी के कारण वीरान पड़ा था, अब नेपाली खरीदारों की चहल-पहल से गुलजार हो रहा है। कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ी है। स्थानीय व्यापारी प्रताप मद्देशिया ने बताया की नेपाली ग्राहक फिर से आने लगे हैं। दशहरा का त्योहार करीब है, लेकिन अभी ग्राहकों की संख्या आधी ही है।
अगर हालात ऐसे ही बने रहे, तो अगले कुछ दिनों में बिक्री दोगुनी हो जाएगी। प्रताप मद्देशिया का कहना है कि सीमा बंदी के दौरान व्यापार लगभग ठप हो गया था, लेकिन अब 50 प्रतिशत तक रिकवरी हो चुकी है।