Maharajganj News : आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर हादसा, ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत

    25-Sep-2025
Total Views |

फरेंदा।
आनंदनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल काॅलेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

फरेंदा थाना क्षेत्र के शनिचरी बाजार निवासी संतराम (40) बुधवार को दिन में करीब 1:40 बजे परिवार के साथ तुलसीपुर जाने के लिए आनंदनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां गोमतीनगर एक्सप्रेस 15081 पर परिवार को चढ़ाने के बाद खुद ट्रेन में सवार हो रहे थे। उसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और उनका पैर फिसल गया, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।