Maharajganj News : आयुर्वेदिक दुकान पर वन विभाग का छापा, संदिग्ध सामान बरामद
25-Sep-2025
Total Views |
निचलौल। शहर के मेन मार्केट स्थित एक आयुर्वेदिक दुकान पर बुधवार को निचलौल वन रेंज के वन कर्मियों की ओर से मुखबिर की सूचना पर छापा मारा गया। इस दौरान आयुर्वेदिक दुकान से वन कर्मियों की टीम ने संदिग्ध सामान बरामद किया। जिसे टीम कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस दौरान मौके पर लोगों में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
निचलौल वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने बताया कि उन्हे मुखबिर से सूचना मिली कि शहर के मेन मार्केट स्थित चुन्नीलाल धर्मेन्द्र कुमार आयुर्वेदिक दुकान पर संदिग्ध सामान बेचा जा रहा है। ऐसे में उक्त सूचना के बाद टीम गठित कर दुकान पर छापा मारा गया। इस दौरान दुकान की तलाशी लेने पर कई प्रकार की संदिग्ध सामान बरामद हुए।
जिसे कब्जे में लेकर सील कर दिया गया है। मामले की जांच के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।