Maharajganj News : घुघली CHC पर हड्डी रोग विशेषज्ञों की कमी, मरीजों को निजी अस्पतालों का सहारा

    25-Sep-2025
Total Views |

घुघली।
घुघली सीएचसी पर हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है। इससे मरीजों को निजी चिकित्सालयों में महंगे दर पर इलाज कराना पड़ता है। जोड़ों में दर्द के अलावा हड्डी से जुड़ी बीमारियों से संबंधित इलाज नहीं हो पाता है। क्षेत्र की करीब दो लाख की आबादी को सेहतमंद बनाने की जिम्मेदारी सीएचसी पर है।

सीएचसी घुघली का शिलान्यास वर्ष 2009 में हुआ था। इसके बनने में 11 वर्ष लग गए। अस्पताल का संचालन शुरू होने में दो वर्ष गुजर गए। उसके बाद डाॅक्टर की तैनाती हुई। क्षेत्र में पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। 

लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके इसके लिए सीएससी पर तैनात डाॅक्टर परिश्रम करते हैं। यहां पर हड्डी रोग विशेषज्ञ पद पर कोई तैनाती नहीं है, जिससे किसी भी व्यक्ति को हड्डी की बीमारी, जोड़ों में दर्द, फैक्चर जैसी घटनाएं हो तो इसके इलाज के लिए उसे निजी चिकित्सालय का सहारा लेना पड़ता है।

घुघली निवासी हरेंद्र ने बताया की हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं रहने से प्राइवेट में इलाज कराना पड़ता है।