Maharajganj News : बाइक के सामने कुत्ते के आने से हुई बाइक अनियंत्रित, माँ बेटे गिरे, माँ की मौत बेटा घायल

    25-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। केवलापुर कला में बाइक के सामने अचानक कुत्ता आने से मां-बेटे अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। हादसे में 45 वर्षीय दुर्गावती की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्गावती आंगनबाड़ी के पद काम कर रही थी।

जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 4 सेनानी नगर निवासी दुर्गावती मंगलवार को अपने बेटे अमन के साथ बाइक से ग्राम सभा मटिहनिया अपने मायके बीमार मां को देखने गई थी। वह बुधवार को बेटे के साथ घर लौट रही थी। बाइक सवार मां-बेटे अभी केवलापुर कला राइस मिल के करीब पहुंचे। तभी अचानक सड़क पर कुत्ते सामने आ गए। इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और दुर्गावती बाइक से गिर गईं।

इससे उनके सिर में गहरी चोट लगी। आसपास के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौक ले गए। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

दुर्गावती आंगनबाड़ी के पद काम कर रहीं थी। पति रामू पेंटर हैं। पूरा भरा परिवार था। मौत की खबर मिलते ही पति रामू, बड़ा पुत्र अमन 21, पुत्री अंशु 15 व अन्नू 19 दहाड़े मार रोने लगे। मौके पर पहुंची चौक पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया।