Maharajganj Sports : इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता, 19 स्कूल की टीमों ने दिखाया दम

    25-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। माध्यमिक जिला स्तरीय खो-खो स्पर्धा का आयोजन महराजगंज इंटर काॅलेज में बुधवार को आयोजित किया गया। विभिन्न आयु वर्ग की स्पर्धा अंडर-14 बालक- बालिका वर्ग में मेजबान स्कूल विजेता रहा।

अंडर-17 में राजकीय बालिका इंटर काॅलेज ने महराजगंज इंटर काॅलेज को पराजित किया। समापन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि इस बार की माध्यमिक स्कूलों की खेल स्पर्धा में विद्यार्थियों ने जो उत्साह दिखाया वह सराहना के योग्य है।

अंडर-14 बालक और बालिका वर्ग स्पर्धा में महाराजगंज इंटर काॅलेज ने पनियरा को हराया। अंडर-17 बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर काॅलेज ने महराजगंज इंटर काॅलेज को हराकर एक तरह से बदला पूरा किया। बालक वर्ग में दिग्विजय नाथ इंटर काॅलेज चौक ने भी महराजगंज इंटर काॅलेज टीम को पराजित किया। अंडर- 19 बालिका वर्ग में राष्ट्रीय इंटर काॅलेज बाली ने महराजगंज इंटर काॅलेज को तो दिग्विजय नाथ चौक ने जीएसवीएस इंटर काॅलेज को पराजित किया।

खेल स्पर्धा का शुभारंभ जवाहर लाल नेहरू पीजी कमलेश के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार मिश्रा व जीएसवीएस के प्रधानाचार्य ने दीप जलाकर किया। स्पर्धा में 19 स्कूल की टीम ने प्रतिभाग किया। कुमुद रंजन सिंह और वीरन प्रसाद की निगरानी में आयोजन हुआ। समापन डीआईओएस ने शील्ड पदक और प्रमाणपत्र देकर किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति आभार डाॅ. सुजीत चौधरी ने व्यक्त किया। आफताब आलम, दिवाकर सिंह, धर्मेंद्र, सतीश पटेल, मो. अमीन, अरुण पाण्डेय, विनय गुप्ता, राघवेंद्र सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

स्टेडियम के ट्रायल में 12 का चयन
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती का जिला स्तरीय ट्रायल क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी की मौजूदगी में आयोजित हुआ। कुल 23 ने ट्रायल में हिस्सा लिया, जिसमें से अभय, शिवांश, रुद्र प्रताप, यश पटेल, अनुकल्व त्रिपाठी, अनुराग, उत्कर्ष, मो. फरीद, प्रिंस, दिव्याशु, अंशुमान व सत्य प्रकाश का चयन मंडलीय स्पर्धा के लिए किया गया।