Maharajganj News : बिना पंजीकरण चल रहा था परतावल स्थित विजय डायग्नोस्टिक सेंटर, डिप्टी CMO ने किया सील

    25-Sep-2025
Total Views |

महराजगंज। परतावल स्थित विजय डायग्नोस्टिक सेंटर का बुधवार को डिप्टी सीएमओ व निजी अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. केपी सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान बिना पंजीकरण और अनियमितता मिलने पर डायग्नोस्टिक सेंटर सील कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम करीब 4:10 बजे उप मुख्य चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल, डॉ. केपी सिंह ने परतावल स्थित विजय डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेंटर पर अल्ट्रासाउंड मशीन बंद थी। जबकि एक्स-रे मशीन चालू अवस्था में मिली।

विद्यावती, निवासी चंपा महुअवा टोला, जखीरा एक्स-रे कराने आई थीं। सेंटर पर गौरव मल्ल निवासी कारितीन, कप्तानगंज, कुशीनगर मौजूद थे। उनसे एक्स-रे और पैथोलॉजी सेंटर के पंजीकरण व नवीनीकरण के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

जांच में पाया गया कि सेंटर बिना नवीनीकरण के अवैध रूप से संचालित हो रहा था। इसके चलते प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से एक्स-रे और पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि विजय डायग्नोस्टिक सेंटर एक्स-रे और पैथोलॉजी कक्षों को सील कर दिया गया।